Railway Ticket Collector Exam 2024
इतिहास
1. प्राचीन भारत में किस सम्राट ने “अशोक स्तंभ” स्थापित किए थे?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) समुद्रगुप्त
(D) हर्षवर्धन
2. पानीपत की तीसरी लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी?
(A) मराठा और अफगान
(B) मुग़ल और मराठा
(C) मराठा और ब्रिटिश
(D) सिख और मुग़ल
3. गांधीजी ने दांडी मार्च कब शुरू किया था?
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1940
(D) 1942
4. “इंडियन नेशनल कांग्रेस” की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1857
(B) 1885
(C) 1905
(D) 1915
5. ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) इंदिरा गांधी
गणित
6. दो संख्याओं का अनुपात 3:5 है और उनका योग 40 है। छोटी संख्या क्या है?
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
Railway Ticket Collector Exam 2024
7. किसी संख्या का 25% क्या होगा यदि संख्या 200 हो?
(A) 25
(B) 50
(C) 75
(D) 100
8. यदि 3x = 9, तो x का मान क्या है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
9. एक घन का आयतन 27 घन सेमी है। घन की भुजा की लंबाई क्या होगी?
(A) 2 सेमी
(B) 3 सेमी
(C) 4 सेमी
(D) 5 सेमी
10. 60 का 5% कितना होगा?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
विज्ञान
11. प्रकाश का वेग कितनी होती है?
(A) 3 × 10^8 मी/से
(B) 3 × 10^6 मी/से
(C) 3 × 10^10 मी/से
(D) 3 × 10^5 मी/से
12. विटामिन D का मुख्य स्रोत क्या है?
(A) मछली
(B) सूरज की रोशनी
(C) दूध
(D) सब्जियां
13. पृथ्वी का सबसे बाहरी परत क्या कहलाती है?
(A) क्रस्ट
(B) मैंटल
(C) कोर
(D) लिथोस्फीयर
14. मानव शरीर में कितनी हड्डियाँ होती हैं?
(A) 200
(B) 206
(C) 208
(D) 210
View Answer
15. शुद्ध पानी का pH मान क्या होता है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
सामान्य ज्ञान
16. भारत का राष्ट्रीय पशु क्या है?
(A) शेर
(B) बाघ
(C) हाथी
(D) मोर
17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) ए. ओ. ह्यूम
(B) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(C) महात्मा गांधी
(D) सुभाष चंद्र बोस
18. कौन-सा भारतीय राज्य केसर के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) महाराष्ट्र
19. “वेद” किस भाषा में लिखे गए थे?
(A) संस्कृत
(B) हिंदी
(C) पाली
(D) प्राकृत
20. सबसे बड़ी भारतीय नदी कौन सी है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) गोदावरी
(D) ब्रह्मपुत्र
हिंदी
21. “रक्त” का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(A) जल
(B) खून
(C) दूध
(D) नीर
22. “अनमोल” शब्द का विपरीतार्थक शब्द क्या है?
(A) मूल्यवान
(B) सस्ता
(C) मोल
(D) महंगा
23. “विद्यार्थी” का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) विद्या + र्थी
(B) विद्या + अर्थी
(C) विद + यार्थी
(D) विद + यार + थी
24. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्सम शब्द है?
(A) चेहरा
(B) मुख
(C) शक्ल
(D) सूरत
25. “कवि” का स्त्रीलिंग रूप क्या है?
(A) कवियत्री
(B) कविता
(C) कविका
(D) कविनी
भूगोल
26. कौन-सा देश विश्व का सबसे बड़ा देश है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) रूस
27. विश्व की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
(A) कंचनजंघा
(B) माउंट एवरेस्ट
(C) नंदा देवी
(D) धौलागिरी
28. निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीप सबसे बड़ा है?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया
29. पृथ्वी का सबसे गहरा महासागर कौन सा है?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
30. नील नदी किस महाद्वीप में बहती है?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) उत्तरी अमेरिका
अतिरिक्त प्रश्न
31. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) राजेंद्र प्रसाद
32. संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था?
(A) डॉ. भीमराव आंबेडकर
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सरदार पटेल
33. भारत का राष्ट्रीय गान किसने लिखा था?
(A) बंकिम चंद्र चटर्जी
(B) महात्मा गांधी
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) सुभाष चंद्र बोस
34. चंद्रगुप्त मौर्य का गुरु कौन था?
(A) कालिदास
(B) चाणक्य
(C) पतंजलि
(D) वराहमिहिर
35. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक चाय का उत्पादन होता है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) असम
(D) पश्चिम बंगाल
36. “रामायण” के रचयिता कौन थे?
(A) वेद व्यास
(B) वाल्मीकि
(C) तुलसीदास
(D) कंबन
37. भारत के किस राज्य में “कृष्णा” नदी बहती है?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) उपरोक्त सभी
38. हरित क्रांति के जनक कौन थे?
(A) एम. एस. स्वामीनाथन
(B) नॉर्मन बोरलॉग
(C) वीकॉमब मैकॉलम
(D) डॉ. राजेंद्र सिंह
39. किस मुग़ल सम्राट ने ताजमहल का निर्माण कराया था?
(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) शाहजहां
(D) औरंगज़ेब
View Answer
40. गुप्त वंश का संस्थापक कौन था?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त प्रथम
(D) स्कंदगुप्त
41. किस भारतीय वैज्ञानिक ने सबसे पहले डीएनए की दोहरी हेलिक्स संरचना का मॉडल प्रस्तुत किया?
(A) हरगोविंद खुराना
(B) सी. वी. रमन
(C) फ्रांसिस क्रिक
(D) जेम्स वाटसन
42. विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन सा है?
(A) डेक्कन पठार
(B) तिब्बती पठार
(C) कोलोराडो पठार
(D) उज्बेक पठार
43. किस भारतीय महिला ने सबसे पहले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता?
(A) पी.टी. ऊषा
(B) मिताली राज
(C) कर्णम मल्लेश्वरी
(D) कोई नहीं
44. बाली में कौन सा महत्त्वपूर्ण त्योहार मनाया जाता है?
(A) होली
(B) दिवाली
(C) नवरात्रि
(D) न्येपी
45. मानव शरीर में कौन सा तत्व सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
46. किस भारतीय राजा ने ‘प्रयागराज’ का नाम ‘इलाहाबाद’ रखा था?
(A) अशोक
(B) अकबर
(C) औरंगज़ेब
(D) शेरशाह सूरी
47. कौन सा शहर भारत की वित्तीय राजधानी कहलाता है?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
48. महात्मा गांधी ने किस आंदोलन के दौरान ‘करो या मरो’ का नारा दिया था?
– (A) असहयोग आंदोलन
– (B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) नमक सत्याग्रह
49. ‘गोल्डन क्वाड्रिलेटरल’ योजना का उद्देश्य क्या है?
(A) ग्रामीण विकास
(B) राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण
(C) जलापूर्ति
(D) शिक्षा सुधार
50. ‘सिल्क रूट’ किससे संबंधित है?
(A) रेशम उत्पादन
(B) व्यापार मार्ग
(C) सागरी मार्ग
(D) रेलवे मार्ग
समग्र परीक्षा हेतु अतिरिक्त प्रश्न
51. कौन सी धातु सबसे पहले मनुष्य ने प्रयोग की थी?
(A) सोना
(B) चांदी
(C) तांबा
(D) लोहा
52. ‘ब्लू रिवॉल्यूशन’ किससे संबंधित है?
(A) कृषि उत्पादन
(B) जल संरक्षण
(C) मत्स्य पालन
(D) दूध उत्पादन
53. किसने भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार किया?
(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ. बी.आर. आंबेडकर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) वल्लभभाई पटेल
54. भारत में सबसे बड़ा कोयला उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) झारखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
55. ‘केन्या’ की राजधानी क्या है?
(A) नैरोबी
(B) कैम्पाला
(C) अदिस अबाबा
(D) दार-एस-सलाम
56. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है?
(A) जोग फॉल्स
(B) शिमला फॉल्स
(C) दुग्ध सागर फॉल्स
(D) कोर्टलम फॉल्स
57. “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” का नारा किसने दिया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) इंदिरा गांधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) नरेंद्र मोदी
58. किस भारतीय राज्य में सबसे पहले सोने की खानें पाई गईं?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
59. काली मिट्टी को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लैटेराइट मिट्टी
(C) रेतीली मिट्टी
(D) रेगुर मिट्टी
60. ‘रामचरितमानस’ के लेखक कौन थे?
(A) वेद व्यास
(B) वाल्मीकि
(C) तुलसीदास
(D) कंबन
गणित में अतिरिक्त प्रश्न
61. एक आयत की लंबाई 10 सेमी और चौड़ाई 5 सेमी है। उसका क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) 50 वर्ग सेमी
(B) 40 वर्ग सेमी
(C) 30 वर्ग सेमी
(D) 20 वर्ग सेमी
View Answer
62. 2x + 3 = 9 का हल क्या है?
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 1
63. 8 का 20% क्या होगा?
(A) 1.6
(B) 2.0
(C) 2.4
(D) 3.2
64. यदि किसी संख्या को 2 से गुणा किया जाए और 3 जोड़ा जाए तो परिणाम 11 होता है। वह संख्या क्या है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
65. किसी संख्या का वर्ग 144 है। वह संख्या क्या होगी?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
66. 15 का 75% कितना होगा?
(A) 10.5
(B) 11.25
(C) 12.5
(D) 13.75
67. 10 और 20 का औसत क्या है?
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
68. एक त्रिभुज के तीनों कोणों का योग कितना होता है?
(A) 90 डिग्री
(B) 180 डिग्री
(C) 270 डिग्री
(D) 360 डिग्री
69. एक आयत का परिमाप 60 सेमी है और उसकी चौड़ाई 10 सेमी है। उसकी लंबाई क्या होगी?
(A) 20 सेमी
(B) 25 सेमी
(C) 30 सेमी
(D) 35 सेमी
70. यदि 2a = 8, तो a का मान क्या है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
विज्ञान में अतिरिक्त प्रश्न
71. प्रोटीन का मुख्य घटक क्या है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) अमीनो एसिड
(C) वसा
(D) खनिज
72. न्यूटन का तीसरा नियम क्या है?
(A) हर क्रिया के बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है।
(B) वस्तु तब तक स्थिर रहती है जब तक उस पर बाहरी बल न लगे।
(C) बल = द्रव्यमान × त्वरण
(D) ऊर्जा का संरक्षण
73. प्रकाश के अपवर्तन का कारण क्या है?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश की गति का परिवर्तन
(C) प्रकाश का विसरण
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन
74. पृथ्वी पर सबसे हल्का गैस कौन सा है?
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) हीलियम
(D) नाइट्रोजन
75. मानव शरीर में पाचन प्रक्रिया कहाँ शुरू होती है?
(A) आमाशय
(B) यकृत
(C) मुंह
(D) आंत
सामान्य ज्ञान में अतिरिक्त प्रश्न
76. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक बाँध स्थित हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु
77. “लाल किला” कहाँ स्थित है?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
78. सबसे पहले भारत में किस स्थान पर रेलगाड़ी चली थी?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
79. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
80. ‘अमर जवान ज्योति’ कहाँ स्थित है?
(A) राजघाट
(B) इंडिया गेट
(C) विजय चौक
(D) लाल किला
हिंदी में अतिरिक्त प्रश्न
81. “विद्या” का विलोम शब्द क्या है?
(A) ज्ञान
(B) शिक्षा
(C) अज्ञान
(D) पठन
View Answer
82. “साहस” का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(A) डर
(B) वीरता
(C) भय
(D) त्रास
83. “कविता” का बहुवचन रूप क्या होगा?
(A) कविताएँ
(B) कवितायेँ
(C) कवितायें
(D) कवितों
84. “गुरु” का स्त्रीलिंग रूप क्या है?
(A) गुरु
(B) गुरुमाता
(C) गुरुपत्नी
(D) गुरुईन
85. “विद्यार्थी” का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) विद्या + र्थी
(B) विद्या + अर्थी
(C) विद + यार्थी
(D) विद + यार + थी
भूगोल में अतिरिक्त प्रश्न
86. भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल के आधार पर कौन सा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
87. भारत का सबसे छोटा राज्य क्षेत्रफल के आधार पर कौन सा है?
(A) गोवा
(B) सिक्किम
(C) त्रिपुरा
(D) मिजोरम
88. कौन-सी नदी ‘प्रयागराज’ में गंगा में मिलती है?
(A) यमुना
(B) सरस्वती
(C) गोदावरी
(D) ब्रह्मपुत्र
89. भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है?
(A) थार मरुस्थल
(B) चोलिस्तान
(C) गोबी मरुस्थल
(D) अरब मरुस्थल
90. ‘कर्क रेखा’ भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
समग्र परीक्षा हेतु अतिरिक्त प्रश्न
91. भारत में सबसे पहले ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस स्थान पर कदम रखा?
(A) सूरत
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
92. महात्मा गांधी ने किस आंदोलन के दौरान ‘नमक सत्याग्रह’ शुरू किया था?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) किसान आंदोलन
93. भारत के राष्ट्रीय झंडे में केसरिया रंग का क्या अर्थ है?
(A) साहस और बलिदान
(B) शांति और सत्य
(C) उर्वरता और विश्वास
(D) धर्म और नैतिकता
94. ‘भारतीय संविधान‘ में कौन सा अनुच्छेद आपातकाल की घोषणा से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 365
95. भारत में ‘प्रथम नागरिक’ कौन होता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) गृहमंत्री
96. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी?
(A) इंदिरा गांधी
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) मेनका गांधी
97. किस देश की सीमा भारत के साथ सबसे लंबी है?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
98. भारतीय राज्य का ‘विधान परिषद’ क्या है?
(A) उच्च न्यायालय
(B) उच्च सदन
(C) निचला सदन
(D) विधान सभा
99. किस राज्य में ‘कोणार्क सूर्य मंदिर’ स्थित है?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) ओडिशा
(D) तमिलनाडु
100. ‘भारत का लौह पुरुष’ किसे कहा जाता है?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) सुभाष चंद्र बोस
CONCLUSIONप्रिय साथियों,आज के आर्टिकल में हमने https://uppgk.com/ वेबसाइट के माध्यम से Railway Ticket Collector Exam 2024 Latest RRB Online Test Paper के बारे में विस्तृत जानकारी लिखी है। लेकिन अगर इससे संबंधित आपका कोई सवाल है तो हमें जरूर लिखें और अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और शेयर करें। |
ताजा जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया से जरूर जुड़ें | |
𝕏 | |